Saturday, June 16, 2018

SMS facility in Milkfas - डेरी व्यवसाय में SMS का उपयोग

डेरी व्यवसाय में SMS का उपयोग होने लगा है

कलेक्शन सेंटर पर जो दूध आता है उसकी एन्ट्री होने पर दूध लाने वाले को कागज की  पर्ची दी जाती है. इसके साथ साथ एक SMS भी भेजा जा सकता है(आप अगर चाहे तो).
इसके लिये  मेंबरमास्टर में मोबाइल नंबर लिखना पड़ता है.
अगर आप किसी बड़ी डेरी का कलेक्शन सेंटर चलते हो तो ये डेरी  मेंबर लिस्ट भी मांगती है जिसमे मेंबर का मोबइल  नंबर लिखना पड़ता है. हमारे कई कस्टमर इस सुविधा (SMS) का प्रयोग करते है. शुरूमे  उन्हे  SMS सर्विसप्रोवाइडर से SMS 15 पैसे में मिलता था. जब उन्होंने खरीदे १०,००० SMS ख़तम हुए तो SMS 25 पैसे में खरीदना पड़ा. अब सेंटर वालोने सब को SMS देने के बदले जिनको चाहिए उनको ही  SMS भेजना चाहा मेंबर मास्टर में ये विकल्प (OPTION) दिया गया. जो मेंबर SMS चाहते है उनके बिलमे SMS CHARGE लगाना शुरू किया. 

No comments:

Post a Comment